फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद। बदरपुर बार्डर के पास बाइपास रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से सड़क पार कर रही दो युवती घायल हो गई। उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल युवती की पहचान दिल्ली के बदरपुर स्थित ताजपुर पहाड़ी निवासी यशी और दिल्ली के बदरपुर स्थित बुधविहार निवासी खुशी के रूप में हुई है। यशी की बहन दीपाली ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 27 अप्रैल को दोपहर के समय दोनों सेक्टर-37 स्थित एक डॉक्टर के पास गए थे। वहां से दोनों पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। बाइपास रोड पर बदरपुर बार्डर के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ह...