बुलंदशहर, मई 15 -- ग्राम मिट्ठेपुर के निकट कार की टक्कर से सड़क के किनारे खड़ी दो युवतियां घायल हो गईं। साथ ही स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम लोहागरा थाना अगौता निवासी लोकेश पुत्र रेवती ने बताया कि उसकी पुत्री शगुन व जीनत पेट्रोल पम्प मिठेपुर पर सड़क की पटरी में खड़ी थीं। तभी गुलावठी की तरफ सफेद रंग की ब्रेजा कार का चालक कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए लाया और कच्चे में खड़ी उसकी पुत्री शगुन व जीनत मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी टूट गयी और उसकी पुत्री शगुन व जीनत गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोकेश ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्...