आजमगढ़, अक्टूबर 13 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर गांव के समीप शनिवार की रात में कार के टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना के समय दोनों युवक एक ही बाइक से मेला देखकर वापस अपने घर जा रहे थे। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खानका बहरामपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रमेश पुत्र स्व. राम बचन एवं 26 वर्षीय जुगनू पुत्र सूर्य कुमार शनिवार की देर शाम को लाटघाट बाजार में लगे मेला देखने के लिए गए थे। रात में करीब 12 बजे दोनों युवक मेला देखने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। वे रजादेपुर मोड़ के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद कार खड़ी कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल के बाद...