गुमला, जुलाई 23 -- घाघरा। घाघरा-गुमला एनएच पर बड़काडीह के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे दो लोग घायल हो गए। घायलों में बनारी निवासी दिलशाद अहमद का हाथ फ्रैक्चर हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। वहीं साथ में रहे अख्तर आलम को हल्की चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार ने एक अन्य बाइक सवार को भी चपेट में लिया। जिसे घाघरा सीएचसी के बजाय सीधे गुमला ले जाया गया। दुर्घटना के बाद कार सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...