फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- पलवल, संवाददाता। गदपुरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव पृथला के नजदीक तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पलवल के राजीव नगर निवासी दशरथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी 41 वर्षीय बेटी अहिल्या पृथला गांव के पास एक कंपनी में काम करती थी। रविवार को अहिल्या अपनी 21 वर्षीय छोटी बहन ललिता के साथ कंपनी से अपना वेतन लेने जा रही थी। दोनों बहनें पलवल से ऑटो में सवार होकर पृथला के पास पहुंचीं। ऑटो से उतरने के बाद वे कंपनी जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल थी। वहीं कार चालक दुर्घटना के बाद अपन...