मुरादाबाद, जुलाई 22 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे पर मिलक नियामतपुर इकरोटिया के पास मंगलवार को कार ने बाइक सवार विशाल, सतेन्द्र को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गए। मूंढापांडे निवासी विशाल तथा सतेन्द्र मुरादाबाद फर्म मे नौकरी करते हैं। वह सुबह बाइक से मुरादाबाद जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामपुर जिला अस्पताल भिजवा दिया है, जहां विशाल की हालत में सुधार न होने पर परिजन मुरादाबाद निजी अस्पताल ले गए हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...