नोएडा, जून 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर के समीप बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों दोस्तों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विशाल और रिंकू दोनों दोस्त हैं। विशाल ने पुलिस को बताया कि वह दोनों सोमवार की सुबह एक मूर्ति गोल चक्कर के समीप सड़क किनारे खड़े थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। इस बीच आरोपी चालक कार लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल विशाल ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...