झांसी, नवम्बर 15 -- नबाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत वन विभाग के दफ्तर के सामने तेज रफ्तार ने बाइक स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वन विभाग दफ्तर के सामने एक हादसे लाइव तस्वीर सामने आई है। जहां स्कूटी सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी और घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई। जिसका वीडियो पीड़ित ने निकालकर वायरल कर दिया ताकि कार चालक पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके। हालांक...