रुडकी, जून 14 -- लखनौता देवबंद मार्ग ग्राम गोकुलपुर के पास शनिवार को कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। कस्बा देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी 70 वर्षीय याकूब तथा इरफान बाइक से रुड़की आ रहे थे। जैसे ही वह गोकुलपुर गांव के पास पहुंचे उसी समय पीछे से आ रही एक कार ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार घायल होकर सड़क किनारे जा गिरे। शोर शराबा होने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाया। इसके बाद ग्रामीण दोनों घायलों को गांव में डॉक्टर के पास ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उधर, चालक कार के साथ मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस...