प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र कोडरडीह गांव निवासी इंद्रजीत की 50 वर्षीय पत्नी चमेला देवी, बुधवार शाम अपने पांच वर्षीय पौत्र सार्थक के साथ इलाके के धनुहा गांव के पास लखनऊ-वाराणसी हाईवे पार कर रही थी। तभी प्रतापगढ़ की ओर से बादशाहपुर जा रही कार ने टक्कर मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कार लेकर भाग निकला। आसपास के लोग घायल महिला, उसके पौत्र को ट्रामा सेंटर ले आए। यहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...