कानपुर, फरवरी 23 -- चौबेपुर। हकीम नगर गांव के पास हाईवे पार कर रहे दसवीं क्लास के छात्र को कार ने टक्कर मार दी। छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। चौबेपुर के गुरैया गांव निवासी रविंद्र यादव का 17 वर्षीय बेटा अनिकेत यादव हाईस्कूल का छात्र था। रविवार की सुबह अनिकेत यादव बाल कटिंग कराने के लिए चौबेपुर कस्बा आ रहा था। हकीम नगर के सामने हाईवे पर आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार टक्कर मारने के बाद दीवार से टकरा गई। घायल छात्र को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौबेपुर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...