सहारनपुर, सितम्बर 15 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में दिल्ली रोड पर कार की टक्कर से एक उपनिरीक्षक और होमगार्ड घायल हो गए। अज्ञात कार चालक के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। सीओ द्वितीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक देवीचरण के मोबाइल फोन से किसी व्यक्ति की कॉल आई, जिसने बताया कि दिल्ली रोड पर हसनपुर चौकी के पास सड़क हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही कार्यालय से कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि उप निरीक्षक देवीचरण व होमगार्ड नौशाद घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े है। लोगों की भीड़ लगी थी। लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार काली रंग की कार ने इनकी बाइक में टक्कर मारी। इसके चालक कार लेकर फरार हो गया। घायलों को पहले दिल्...