हाथरस, दिसम्बर 18 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव आरपुर पर बाइक तथा वेगनआर की जबरदस्त भिडंत मे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत आनन फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ ले जाया गया है। वही बाइक सवारों को रौंदने वाला वेगनआर चालक गाड़ी को छोड़कर भाग जाने में सफल रहा है। बाजीदपुर से अपाचे बाइक पर लोकेश पुत्र रविंदर 40 वर्ष, शैलेंद्र पुत्र जोगिंदर 30 वर्ष तथा रंजीत पुत्र मनोज कुमार 22 वर्ष निवासी गांव बढ़ानू अपने घर जा रहे थे। जैसी ही वह 7:00 बजे के लगभग गांव आरपुर पर पहुंचे इस दौरान सामने से आ रही वैगनर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार तीनों युवक काफी दूर जाकर गिरे जिसके चलते वह गंभीर रूप सेघायल हो गये। हादसे को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और तुरंत सूचना मिल...