प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- बिहार राज्य के सुपउर जनपद के सुपउर थाना क्षेत्र के बलहट गांव निवासी बूतल का 18 वर्षीय बेटा राजेश कुमार, उसी गांव के जलेश्वर का 58 वर्षीय बेटा ललित कुमार, उसी जनपद के वरमित्ती गांव निवासी माधूरी राम का 48 वर्षीय बेटा अजय कुमार, बिहार के सहरसा जनपद के बख्तिारपुर गांव नवासी कैलाश राम का 19 वर्षीय बेटा छोटू राम प्रयागराज में रहकर इलाके में कोई काम करते हैं। वे डाला गाड़ी से कुंडा की ओर जा रहे थे। तभी कार की टक्कर से गाड़ी पलटने से सभी लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी डाक्टरों ने स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...