हाथरस, अगस्त 10 -- सिकंदराराऊ। कासगंज रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव नावली लालपुर पर टेंपो वेगनआर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते टेंपो पलट गया उसमें चार सवारी घायल हो गयी। जिनको ग्रामीणों ने उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वही आंशिक रूप से घायल दो अन्य सवारी अपने गंतव्य की ओर चली गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जानकारी हासिल की दोपहर 2 बजे के लगभग अमन कुमार पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी गांव टिकरी कला पंत चौराहे से टेंपो में सवारी भरकर अगसोली जा रहा था। जैसे ही टेंपो गांव नावली लालपुर की सभी पहुंचा इसी दौरान सामने से आ रही बैंगन आर से भिड़ंत हो गयी। जिसकी चलते वैगन आर की टक्कर से टेंपो पलट गया और उसके नीचे दबकर टेंपो चालक अमन कुमार तथा सुम...