लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पांच दिन पूर्व कार की टक्कर से जख्मी हुए सीतापुर के युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक पारा इलाके में किराए के मकान में रहकर गल्ले का कारोबार करता था। सीतापुर के रामपुर निवासी रामलखन (33) पारा थाने के पास किराए के मकान में रहकर गल्ले का काम करता था। उसके पिता लालू ने बताया कि रामलखन कुछ दिन पहले सीतापुर गया था। 14 अगस्त को मोटर साइकिल से सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किसी निजी काम से गया था। वहां से रात 9:00 बजे पारा जाते समय फिनिक्स प्लासियो माल के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। कार चालक द्वारा रामलखन को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्ट...