नोएडा, नवम्बर 4 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक सोमवार की शाम कार की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के औरंगपुर गांव के रहने वाले मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताया जाता है कि वह सोमवार शाम को विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव को लौट रही थी। उसी दौरान क्षेत्र स्थित एनआरआई सिटी के सामने एक तेज रफ्तार कार सवार ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए ...