नोएडा, जून 20 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-151 के पास कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार चार युवतियां घायल हो गईं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। चारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सेक्टर-128 नोएडा निवासी ओमवीर गुरुवार रात ऑटो लेकर नोएडा जा रहा था। ऑटो में चार युवतियां सवार थीं। जेपी अमन सोसाइटी में रहने वाले कार सवार सुयश शैलेश पीछे से आए और ऑटो में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में बैठी चार युवतियां घायल हो गईं। पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि उपचार के उपरांत सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...