बुलंदशहर, जून 4 -- नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में कार की टक्कर से घायल हुई वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कायस्थवाडा निवासी छत्तर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम उनकी भाभी कस्तूरी (80 वर्ष) अपने घर के सामने बैठी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। बताया कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार रात में उनकी मौत हो गई। कायस्थवाडा चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बाइक फिसलने से दंपति घायल हो गए। इमरजेंसी ड्यूटी कर्मी अनुपम परिहार ने बताया कि ब...