मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- बरला- बसेडा मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द निवासी 26 वर्षीय युवक रजनीश पुत्र सतपाल सिंह रविवार शाम को बाइक से बसेडा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बरला बसेडा मार्ग पर माण्डला कट के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे कार चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। चालक कार सहित फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतक के स्वजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मोहित सहरावत ने बताया कि मृ...