प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 27 -- कुंडा/परियावां, संवाददाता। धान की पिटाई करने बाइक से ससुराल जा रहे दो भाइयों को बेकाबू कार ने कुचल दिया था। इसमें एक भाई का एक पैर कटकर अलग गिरा, दूसरे भाई का हाथ-पैर दोनों कुचल गया। गंभीर हालत में पुलिस ने दोनों को सीएचसी से रायबरेली भेजा। रायबरेली में इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई। एक साथ दो युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। देरशाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव निवासी पुतूने के 30 वर्षीय बेटे जितेंद्र कुमार की ससुराल रायबरेली के ऊंचाहार बाजार में कालीराम के घर है। ससुरालवालों ने धान की पिटाई कराने को जितेंद्र को बुलाया था। शनिवार रात जितेंद्र कुमार अपने 32 वर्षीय भाई प्रदीप कुमार के साथ बाइक से ससुराल ऊंचाहार...