पीलीभीत, जून 17 -- ग्राम सिमरिया निवासी चिंताराम पुत्र भोलेराम रविवार रात्रि लगभग नौ बजे के समय नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे से खाना खाकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात कार सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी ले गए। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। चिंताराम के पुत्र मनोज ने बताया गया कि अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह ने बताया गया कि मामले से संबंधित कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...