मुरादाबाद, फरवरी 20 -- ग्राम दौलपुरी निवासी एक ग्रामीण को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। दौलपुरी निवासी मोहम्मद आशिक ने बताया कि 16 फरवरी की दोपहर करीब 2:30 बजे उनके पिता मोहम्मद अली क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज से अपनी बाइक की सर्विस कराकर घर वापस लौट रहे थे। बताया कि जैसे ही वह ग्राम पदिया नंगला के नजदीक एक कॉलेज के सामने पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके पिता की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोहम्मद अली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर परिजन एवं रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए व इसके बाद मोहम्म...