फिरोजाबाद, दिसम्बर 12 -- थाना पचोखरा क्षेत्र में शुक्रवार की भोर में कार की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाई। गढ़ी निर्भय निवासी 45 वर्षीय दिनेश यादव पुत्र नत्थी लाल खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।वह शुक्रवार प्रातः टहलने के लिए बंबा किनारे जा रहा था। उसी दौरान तेज गति आती एक कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर कार ने दिनेश को टक्कर मार दी। जिससे दिनेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...