उन्नाव, दिसम्बर 3 -- अचलगंज। थानाक्षेत्र के आजाद मार्ग स्थित छतुरिहा कुआं के पास बुधवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर में कैंट थानाक्षेत्र के टैगोर रोड बंगला नंबर -16 निवासी बुधवार शाम बाइक से आजाद मार्ग से छतुरिहा कुआं की ओर जा रहा था। पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। घायल को एम्बुलेंस से बदरका चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। कार को ड्राइवर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...