नोएडा, जुलाई 21 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रविवार देर रात कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इसी बीच एक अन्य अनियंत्रित कार ने घटनास्थल पर मदद के लिए रुके लोगों के दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे हाईवे पर हादसे की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो कार और ई-रिक्शा की भिड़ंत के बाद ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायलावस्था में था। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। ई-रिक्शा से टकराने वाली कार के स्वामी दिल्ली के मानसरोवर पार्क निवासी अजय कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात वह सेक्टर-75 में रहने वाली बेटी के यहां से ...