फरीदाबाद, जुलाई 6 -- फरीदाबाद। एनआईटी दो चौक पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो सवार तीन स्कूली छात्र घायल हो गए। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। ऑटो में एक निजी स्कूल के करीब छह छात्र सवार थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। ऑटो चालक लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि वह सुबह के समय स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। तभी एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया। ऑटो में नर्सरी, तीसरी, छठी, नौवीं और बारहवीं कक्षा के कुल 6 बच्चे सवार थे, जिनमें से तीन बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। नर्सरी के बच्चे के सिर में हल्की चोट लगी। साथ ही नौवीं की बच्ची के कंधे में और छठी के छात्र के पैर में हल्की चोट आई है। बार...