कन्नौज, मार्च 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पलटने से कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अल्हा गांव निवासी विजय कुमार (22) पुत्र कुंवर सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ ई-रिक्शा से रूद्रापुर गांव जा रहा था। जब वह लोग हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास एक पेट्रोलपंप के सामने पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पलट गया, जिससे चालक विजय समेत कई अन्य लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल विजय को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। उधर, एक अन्य सड़क हादसे में मोहल्ला कोलियान निवासी राजा (25) पुत्र नूरहसन घायल ह...