गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के निकट कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली रेफर किया गया है। गोविंदपुरी डबल स्टोरी निवासी इंद्रावती ने बताया कि उनका पुत्र जितेंद्र कुमार ई-रिक्शा चलाता है। गुरुवार को कादराबाद में सवारी छोड़कर लौट रहा था। रास्ते में कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। केस दर्ज कर पुलिस कर चालक की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...