सहारनपुर, सितम्बर 11 -- कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस कार को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। जबकि डॉक्टरों ने घायल ई रिक्शा चालक को जिला अस्पताल रेफर किया है। गुरुवार शाम करीब सात बजे नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी कालू पुत्र मोहम्मद सरसावा की ओर से नकुड़ आ रहा था। कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि सरसावा की ओर से आ रही एक कार ने पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी। दुर्घटना में रिक्शा चालक कालू गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में कालू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार चालक दुर्घटना के बाद कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। कोतवाल ने बताया कि पुलिस कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी है।

हि...