गौरीगंज, मई 15 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनपुरियन गांव के पास शुक्रवार सुबह एक तेज़ रफ्तार अर्टिगा कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में कनपुरियन गाँव के पास अर्टिगा कार की टक्कर से ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में ई रिक्शा चालक ओम प्रकाश अग्रहरि (65) पुत्र भगवान दास निवासी कस्बा मुसाफिरखाना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया। घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि टक्कर मारने वाली...