गंगापार, सितम्बर 26 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज की ओर से आ रही एक कार की चपेट में आकर 55 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। फाफामऊ निवासी मोहन त्रिपाठी पुत्र अमरनाथ शुक्रवार के दोपहर जैसे ही हंडिया कस्बा पहुंचे कि सामने आ रही कर से जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गया। अधीक्षक डॉ सुरेश कुमार ने बताया गंभीर हालत होने के चलते शहर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...