हरदोई, जनवरी 1 -- हरदोई। बघौली-प्रतापनगर मार्ग पर बुधवार की रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अंडा कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बघौली चौराहा निवासी ओंकार 47 वर्ष बुधवार रात अपने अंडों के ठेले के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर की ओर मुड़े तभी प्रतापनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद कार चालक और उसमें सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया। गंभीर रूप से घायल ओंकार को परिजनों ने निजी वाहन से हरदोई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया ग...