हापुड़, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद जनपद के डासना के मोहल्ला पठानों वाला निवासी शकील ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह 29 नवंबर को अपने लोडिंग आटो से गाजियाबाद से हापुड़ की ओर आ रहा था। जैसे ही वह जीएस अस्पताल के सामने पहुंचा तो एक कार चालक ने पीछे से उसके आटो में टक्कर मार दी। हादसे में आटो पलट गया और उसके गंभीर चोट आई है। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...