नोएडा, अप्रैल 17 -- नोएडा, संवाददााता। सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर के निकट सोमवार को कार की टक्कर लगने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई। मृतक के भाई ने कार चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया है। जिला एटा के गांव नगला फकीर निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई मोहित नोएडा में रहकर यूपीएससी की तैयारी करता था। वह सोमवार सुबह करीब पांच बजे सेक्टर-18 से सेक्टर-71 की ओर पैदल जा रहा था। जैसे ही वह इस्कॉन मंदिर के पास पहुंचा तो कार के चालक ने मोहित को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे उसी दिन दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली स्थित निजी अस्पताल में...