बागपत, जून 27 -- बराल पुसार मार्ग पर शुक्रवार को गांगनौली गांव के बाईपास पर कार व ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। टक्कर लगने ई-रिक्शा चालक टीकरी निवासी मलारू सड़क पर गिरने घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से टीकरी सीएचसी भर्ती कराया। दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि कार व ई रिक्शा चालक का समझौता हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...