फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर-37 बाईपास रोड पर 15 नवंबर की देर रात एक कार और बाइक की भिड़ंत में 30 साल के बाइक सवार की मौत हो गई। सराय थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर फरीदाबाद निवासी इंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसका 30 वर्षीय भतीजा नीरज शिव दुर्गा विहार में रहता था और इलेक्ट्रिशियन का काम करता था । 15 नवंबर की रात वह बाइक पर नोएडा से फरीदाबाद आ रहा था। जब वह सेक्टर-37 बाईपास रोड पर पहुंचा तभी एक कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीके अस्पताल से उसे दिल्ली ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...