पीलीभीत, जून 1 -- पूरनपुर। शनिवार की रात असम हाईवे पर गढवाखेड़ा पुलिस चौकी के पास दो कारों की टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल लोगों को सीएचसी लाया गया। हादसे में आदित्य और प्रदीप सिंह निवासी नीमगांव खीरी, सागर सिंह निवासी मोतीनगर लखीमपुर खीरी, अभय प्रताप सिंह निवासी मोहल्ला हिदायतनगर खीरी, नीरज कांत पाठक और दिनेश शाहू निवासी बहराइच घायल हो गए। इसके अलावा अयोध्या निवासी स्वास्थ्य कर्मी आशा पांडेय के चेहरे पर अधिक चोट लगने से मुख्यालय रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि लखीमपुर के कार सवारों ने बहराइच के परिवार के साथ अभद्रता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...