मुजफ्फर नगर, जून 14 -- थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी के निकट शामली-मुज़फ्फरनगर हाईवे पर शनिवार को सुबह के समय अपनी महिला मित्र को बाइक द्वारा सोनीपत जॉब दिलाने लेकर जा रहे युवक की बाइक में मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही सकार्पियो कार ने साइड मार दी। जिसमे बाइक में पीछे बैठी युवक की महिला मित्र सड़क पर गिर गय। सड़क पर सर लगने पर उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। तितावी पुलिस ने बताया कि तितावी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी विशाल सोनीपत हरियाणा में बिलीकिट कंपनी में जॉब करता है। शुक्रवार को विशाल हरिद्वार गया था और अपनी एक महिला मित्र साधना (42)वर्ष जो कि हरिद्वार मे किसी कंपनी मे जॉब करती थी को हरद्विार से सुबह के समय बाइक से अपने साथ लेकर सोनीपत हरियाणा जा रहा था। लालूखेड़ी के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आई सकार...