चित्रकूट, नवम्बर 24 -- चित्रकूट। संवाददाता सरधुवा थाना क्षेत्र के खोपा मोड़ तिराहे के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि बाइक सवार जितेन्द्र, चुनकी देवी व फूला देवी निवासी सिकरी सालिश राजापुर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आई बाइक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो को सीएचसी राजापुर में दाखिल कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने चुनकी देवी को प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...