बदायूं, फरवरी 27 -- ईको कार की टक्कर से बाइक सवार पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पीआरडी जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसा सिविल लाइन कोतवाली के बदायूं-बरेली हाइवे स्थित बाईपास मोड पर हुआ। यहां बिनावार थाना क्षेत्र के गांव मिगौनियां के रहने वाले चंद्रपाल 42 वर्ष पुत्र तोताराम बदायूं से अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी ईको कार की टक्कर से बाइक सवार पीआरडी जवान चंद्रपाल घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...