शामली, नवम्बर 10 -- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल के भाई ने थाने में तहरीर दी। क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी अरविन्द पुत्र सुरेशपाल ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित का भाई राजेश गत 6 नवम्बर की दोपहर लगभग 2 बजे अपने गांव से थानाभवन के गांव गंदेवड़ा की ओर जा रहा था कि अचानक तीतरो की ओर से आ रही एक टेक्सी कार ने राजेश की बाईक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद थाने आए पीड़ित के भाई ने थाने में तहरीर देकर टैक्सी कार चालक क...