लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, संवाददाता गोमतीनगर विस्तार जी-20 रोड पर कार की छत पर खड़े होकर एक युवक ने रील बनाई। जिसे अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया। वायरल रील के सामने आने पर पुलिस ने आईटीएमएस की मदद से रील बनाने वाले मैकेनिक को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि मंगलवार रात जी-20 रोड पर स्टंट करते हुए कार सवार का वीडियो वायरल हुआ था। युवक ने पहले कार का गेट खोल कर फोटो खिंचवाई। फिर कार रोक कर छत पर चढ़ कर रील बनाने लगा। वायरल वीडियो सामने आने पर पुलिस ने सीसी फुटेज की मदद से कार का नम्बर ट्रैक किया। पता चला कि रील बनाने के बाद युवक लोहिया पथ होते हुए हुसैनगंज की तरफ गया है। कार नम्बर को ट्रैक करने पर हुसैनगंज डायमण्ड डेरी निवासी मो. कासिफ (24) का पता चला जो कार मैकेनिक है। पूछताछ में कासिम ने बताया कि उस...