नोएडा, अप्रैल 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड पर चलती कार की छत पर तेज म्यूजिक बजाकर डांस कर रहे युवक का वीडियो रविवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने युवक को पकड़कर कार जब्त कर लिया। इसके अलावा कार का 38,500 रुपये का चालान काटा। एक यूजर ने नोएडा पुलिस के अधिकारियों को वीडियो टैग कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वीडियो में एक युवक एलिवेटेड रोड पर खड़ी थार पर चढ़कर डांस कर रहा है। उसके कुछ साथी भी वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। उधर से गुजर रहे लोग युवक को ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं, पर वह मान नहीं रहा। युवक के साथियों का कहना है कि घटना के समय उसके दोस्त ने शराब पी रखी थी। चालान कटने के बाद युवक ने पुलिस से माफी मांगी। युवक के स्टंट करने से व्यस्त एलिवेटेड रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित...