महाराजगंज, सितम्बर 22 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा के छपवां टोल प्लाजा के पास हाईवे पर शनिवार की रात एक फार्च्यूनर की चपेट में आने से रिटायर्ड होमगार्ड की मौत हो गई। होमगार्ड मिठाई प्रसाद निवासी कौलही साइकिल से जा रहे थे। हादसे के बाद कार कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। गाड़ी में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। कार चालक एक नेता का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। रिटायर्ड होमगार्ड मिठाई प्रसाद शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे नौतनवा से घर जा रहे थे। अभी वह टोल प्लाजा क्रॉस कर आगे बढ़े ही थे कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुए सड़क पर ही पलट गई। पलटी खाते हुए फॉर्च्यूनर सड़क किनारे जा गिरी। शोर सुन...