मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- साहेबगंज। नगर परिषद के रामपुर खुर्द गांव के समीप शुक्रवार को कार की चपेट में आने से धनंजय कुमार का तीन वर्षीय पुत्र शुभ जख्मी हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने मासूम के पैर में टांके लगाए हैं। कार पर जिला प्रशासन की प्लेट लगी हुई है। सीओ पिंकी राय, थानेदार सुनील कुमार और दारोगा प्रियंका कुमार समेत पुलिस बल सीएचसी पहुंचे। चिकित्सक कुमार संजय अभिषेक ने मासूम को खतरे से बाहर बताया है। बताया जाता है कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृदुला कुमारी और सीओ पिंकी राय मठ और उसकी जमीन का जायजा लेने जा रही थीं। इसी दौरान रामपुर खुर्द गांव में मोड़ के समीप मासूम कार की चपेट में आ गया। थानेदार ने बताया कि मासूम के परिजनों को समझाकर शांत करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...