धनबाद, जुलाई 10 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग ऊपर कुल्ही लालटेन बाबा मजार के समीप एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बुधवार की देर बाइक चालक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार की आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आगे का एक टायर खुल कर अलग हो गया। वहीं जोरदार आवाज सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए। घायल को उठाया।वही मौका देख कार में सवार सभी लोग भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक को धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गई। जहां बाइक सवार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बाइक सवार पाथरडीह के रहने वाला है। पुलिस घायल के परिजन से संपर्क कर रही है। वही पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...