जौनपुर, अप्रैल 3 -- मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ा गांव के निकट कार की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। कोढ़ा गांव निवासी 50 वर्षीय जय प्रकाश बिंद पुत्र राम पदारथ सूरत में कपड़े बनाने वाले लूम खाते में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। वह मंगलवार को सुबह सूरत से अपने गांव आए थे। सूरत से आने के बाद बुद्धवार को देर शाम धूप कम होने के बाद जौनपुर रॉयबरेली हाईवे के दूसरी तरफ़ स्थित अपने खेत में गेहूं काटने गए थे। प्यास लगने पर वह हाईवे पार कर एक निजी विद्यालय में लगे हैंडपम्प पर पानी पीने गए थे। पानी पीकर वापस खेत में हाईवे पार कर आते समय कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब कार सवार कार लेकर फरार हो गया। मौके...