हापुड़, जुलाई 3 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-09 स्थित राजा जी ढाबे के पास तीन जून की सुबह कार की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के गौतम विहार मैन रोड निवासी पदम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तीन जून की सुबह करीब दस बजे उनका पुत्र बिट्टू बाइक पर सवार होकर रूद्रपुर से दिल्ली लौट रहा था। एनएच-09 स्थित राजाजी ढाबे के पास कार ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उनके पुत्र का जबड़ा व हाथ भी टूट गया था। गंभीर हालत में उसके पुत्र को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए...