सहारनपुर, मई 26 -- नागल। रविवार रात बस स्टैंड के निकट सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की कार की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन मृतक के शव को अपने साथ ले गए तथा बिना किसी कार्रवाई के मृतक के शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया। थाना देहात कोतवाली के शेखपुरा कदीम निवासी करीब 40 वर्षीय जिक्रिया पुत्र अब्दुल वहाब रविवार को पांडोली रोड निवासी लतीफ के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। रात करीब 10:30 बजे वह अपने साथी के साथ चाय पीने के लिए स्टेट हाईवे पार करने लगा। तभी देवबंद की ओर से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि घटना उ...